देहरादून: पहाड़ों की वादियां पिछले कुछ सालों से पर्यटकों के अलावा भारतीय फिल्म मेकर्स को भी भा रही है। अपनी फिल्म की लोकेशन के लिए बॉलीवुड के कई बड़े डाइरेक्टर देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचे हैं।
इसी उत्तराखण्ड के मसूरी में बॉलीवुड फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम है और वो फिल्म के महत्तवपूर्ण सीन को शूट करने के लिए मसूरी पहुंचे। फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई है और फिल्म की यूनिट मुंबई वापस लौट गई है।
फिल्म के लिए मसूरी पहुंचे जॉन अब्राहम को देखने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। फैंस ने जॉन के साथ फोटो भी खिंचवाई और जॉन भी उनके साथ सहज दिखे। इसके अलावा जॉन को उत्तराखण्ड के लोग काफी पसंद आए है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नगर के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मालरोड समेत गांधी चौक आदि क्षेत्रों में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने पूरा सहयोग किया, जिससे शूटिंग में किसी भी प्रकार परेशानी नहीं आई।
बॉलीवुड फिल्म ‘बाटला हाउस’ से पहले बत्ती गुल मीटर चालू मूवी के स्टार्स शाहीद कपूर और ऋद्धा कपूर ने भी उत्तराखण्ड के फैंस की काफी तारीफ की थी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के लोग फिल्म शूट के दौरान बिल्कुल भी परेशान नहीं करते है।
वहीं फिल्म बनाने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने वाले सभी स्टार्स पहाड़ की खूबसूरती के मुरीद बन जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में सरकार भी उत्तराखण्ड को बॉलीवुड के जरिए एक पहचान देना चाहती है, यही वजह है कि बॉलीवुड से जुड़े बड़े लोगों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की है।
अगर उत्तराखण्ड भारत का नया फिल्म स्टेशन बनता है तो यहां विकास का मार्ग खुलेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा और सड़क और सफाई जैसी तमाम परेशानियां दूर होगी।