Uttarakhand News

अच्छी खबरः kumaun University में ऑनलाइन डिग्री पोर्टल शुरू, घर बैठे मिलेगी डिग्री


नैनीतालः कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। डिग्री के लिए छात्र-छात्राओं को अब कुमाऊं विश्वविद्यालय मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए कुलपति प्रो. केएस राना ने शुक्रवार को ऑनलाइन डिग्री पोर्टल का शुभारंभ किया। अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद डिग्री घर पर पहुंच जाएगी।

बता दें कि शुक्रवार को विवि स्थित स्वामी विवेकानंद भवन के सभागार में कुलपति प्रो. केएस राना ने ऑनलाइन डिग्री पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. राना ने कहा कि उपाधि अनुभाग की समीक्षा में पाया गया है कि सालों से करीब दो लाख डिग्री तैयार हैं। लेकिन उसे संबंधित छात्रों तक नहीं पहुुंचाया जा सका है। ऑनलाइन पोर्टल से विवि को संबंधित डिग्री की फीस मिल जाएगी और छात्रों को मुख्यालय नैनीताल नहीं आना पड़ेगा। इस व्यवस्था में एचडीएफसी बैंक ने भी सहयोग दिया है।

विवि के कुलसचिव केआर भट्ट का कहना है कि ऑनलाइन डिग्री पोर्टल पर आवेदन को मोबाइल नंबर और ई-मेल के जरिए से पंजीकरण करना होगा। ओटीपी आने के बाद संबंधित जानकारियों को अपलोड करना होगा। सूचनाओं और दस्तावेजों की जांच के बाद डिग्री जारी की जाएगी। यहां परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत, उपपरीक्षा नियंत्रक डॉ. रितेश साह, वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार राना, प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आशीष मेहता, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, आदित्य साह आदि रहे। ऑनलाइन डिग्री पोर्टल के शुरू होने के बाद छात्र-छात्राओं को खाफी मदद मिलेगी। जो दूर दराज से अपनी डिग्री लेने आते थे अब वे घर बैठे अपनी डिग्री को पा सकेंगे।

To Top