नैनीतालः पिथौरागढ़ के बेरीनाग से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पिथौरागढ़ के बेरीनाग में गुलदार ने हमला कर एक 3 साल के मासूम को अपना निवाला बना दिया। गुलदार बच्चे को मां की गोद से उठाकर कर ले गया।
बता दें कि मासूम बच्चे के परिवारवाले विनय रावत का कहना है कि बच्चा मां की गोद में था। गुलदार अचानक आया और उसने झपट्टा मारकर मां की गोद से बच्चे को अपने जबड़े में ले लिया। बच्चे को करीब 250 मीटर तक घसीटकर ले गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। और परिवार और गांव के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगलों की ओर भाग गया।
घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं गांव के आसपास पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं होने से बच्चे को पिथौरागढ़ मुख्यालय ले जाना पड़ा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मड गया है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि गुलदार ने इलाके में आतंक मचा रखा है। बेरीनाग के वन क्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई शुरू कर दी।