Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 439 मामले सामने आए, केवल एक जिले को मिली राहत


उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 439 मामले सामने आए, केवल एक जिले को मिली राहत

हल्द्वानी: कुछ देर पहले हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। उत्तराखंड मेंं कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कुल 439 मामले सामने आए, जबकि 217 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा 4 मरीजों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10886 हो गया और 6687 लोग ठीक हुए हैं। 4020 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न हॉस्पिटलों में चल रहा है। वहीं रिकवरी रेट 61 प्रतिशत से थोड़ा सा ऊपर है।

बुधवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा तीन , बागेश्वर तीन,चमोली 21, चंपावत 12, देहरादून 82, हरिद्वार 139,नैनीताल 28, पौड़ी में 5,पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 17 और ऊधम सिंह नगर में 119 मामले सामने आए हैं। केवल उत्तरकाशी ऐसा जिला रहा, जहां से कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया।

Join-WhatsApp-Group
To Top