शुक्रवार को उत्तराखंड में 37 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। दोपहर 2.30 बजे जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार देहरादून 15, चमोली 3, हरिद्नार 6, रुद्रप्रयाग 7, टिहरी 1 और 5 मामले ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 1692 हो गई है, इसमें से 895 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं उत्तराखंड में कोरोना वायरस के वजह से 19 मौते हो गई है। राज्य में फिलहाल 771 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड राज्य का रिकवरी रेट 52 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है जो राहत देता है। आज राज्य में 9 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1692 मामले
अल्मोड़ा 74, बागेश्वर 40, चमोली 40, चंपावत 48, देहरादून 447, हरिद्वार 176, नैनीताल 334, पौड़ी 53, पिथौरागढ़ 51, रुद्रप्रयाग 42, टिहरी 257, ऊधम सिंह नगर 104 और उत्तरकाशी में 26 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामले
पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार 10 हजार 956 संक्रमित मिले। वहीं, 396 पीड़ितों की मौत भी हुई। इसी के साथ अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 97 हजार 535 हो गया है। वहीं मृतकों की संख्या 8498 पर आ गई है।