उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने दो बजे का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। राज्य में शुक्रवार को 46 मामले सामने आए हैं। कुल आठ जिले से सामने आए मामले कुछ इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा 5, चमोली 2, चंपावत 2, देहरादून 15, हरिद्वार 1, पौड़ी 1, रुद्रप्रयाग 14 और टिहरी में 6 मामले सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना वारयस संक्रमण का कुल आंकड़ा 1199 पहुंच गया है। एक राहत भरी खबर ये है कि 309 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। वहीं अभी भी राज्य में 874 एक्टिव केस है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या जिला वाइस-1199
अल्मोड़ा 69, बागेश्वर 23, चमोली 27, चंपावत 38, देहरादून 339, हरिद्वार 87, नैनीताल 310, पौड़ी 43, पिथौरागढ़ 28, रुद्रप्रयाग 22, टिहरी 107, ऊधमसिंह नगर 84 और उत्तरकाशी 22 में मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में ठीक होने वालों की संख्या जिला वाइस-309
अल्मोड़ा 22, बागेश्वर 10, चंपावत 7, देहरादून 55, हरिद्नार 17, नैनीताल 128, पौड़ी गढ़वाल 9, पिथौरागढ़ 1, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी 5, ऊधमसिंह नगर 46 और उत्तरकाशी 7। प्रदेश में चमोली एकमात्र जिला है जहां कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है।
राज्य में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 11- जिला वाइस
अल्मोड़ा एक, चंपावत एक, देहरादून 7, पौड़ी 1 और नैनीताल 1