हल्द्वानी: एक बार फिर उत्तराखंड में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया । बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 7783 मरीज मिले। इसमें से 4757 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। ये आंकड़े उन लोगों को सकारात्मक ऊर्जा दे रहे हैं जो अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के चलते 127 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में 59526 एक्टिव केस हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 271 बागेश्वर में 240 चमोली में 283 चंपावत में 285 देहरादून में 2771 हरिद्वार में 599 नैनीताल में 956 पौड़ी गढ़वाल में 263 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 143 टिहरी गढ़वाल में 504 ऊधम सिंह नगर में 1043 उत्तरकाशी में 240 कोरोना वायरस के केस मिले। इस तरह अब तक राज्य में 211834 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं और 144941 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तारीफ के काबिल हैं डॉक्टर जोशी, बेहोशी से होश में आए तो फिर शुरू की मरीजों की सेवा
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भालू ने बेटे पर किया हमला तो पिता ने जान पर खेलकर बचाया, दोनों हुए घायल
यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों के लिए बंद हो सकता है उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में उत्तराखंड में 26 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया