Dehradun News

उत्तराखंड: भालू ने बेटे पर किया हमला तो पिता ने जान पर खेलकर बचाया, दोनों हुए घायल

ऋषिकेश: जंगली इलाकों के नजदीक बसे गांवों में जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी तरह की एक खबर यमकेश्वर प्रखंड के गैंड गांव से आई है। बहरहाल एक पिता के साहस से बेटे की जान बच गई। बुधवार को दुकान से सामान लेने जा रहे एक बालक पर भालू ने हमला किया तो साथ चल रहे पिता ने लाठी से मारकर भालू को भगा दिया। जख्मी होने के कारण दोनों को अस्पताल भेजा गया।

दरअसल हुआ यह कि यमकेश्वर प्रखंड की ग्रामसभा गैंड के अंतर्गत गांव सिल्वानी में रहने वाले 42 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र गिरधारी अपने 13 साल के बेटे मनजीत के साथ बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बगल के गांव घाई खाल में कुछ सामान लेने जा रहे थे। आठ किमी की दूरी तय करने के लिए वे जैसे ही 200 मीटर आगे पहुंचे तो जंगल क्षेत्र में पीछे से दो भालू आ गए।

एक भालू ने मनजीत पर हमला बोल दिया। उससे कुछ दूरी पर आगे ही चल रहे पिता अनिल कुमार ने जब यह देखा तो वे एक बार को तो घबरा गए। लेकिन इसके बाद उन्होंने साहस दिखाया और लाठी से भालू पर वार करना शुरू किया। इस दौरान दूसरा भालू भी वहीं मौजूद था। बाद में भालू बालक को जख्मी कर भाग निकला।

पूर्व प्रधान कृष्णा सिंह नेगी ने जानकारी दी कि दोनों घायलों को 108 सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। बता दें कि मनजीत ज़्यादा जख्मी हुआ है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि तीन हफ्ते पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बता दें कि बीती 13 अप्रैल को भी यमकेश्वर प्रखंड के घाई खाल क्षेत्र में अपने गांव से दूसरे गांव सरकारी दुकान में राशन लेने जा रही एक महिला और दो बालिका पर दो भालू ने हमला कर दिया था। तब घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के बाद ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की मौत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मुश्किल वक्त में भी कालाबाजारी, 900 का फ्लोमीटर 9 हजार में बेचने वाले दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे DM तो मिली कमियां, लिया एक्शन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सब ठीक हो जाएगा, हर जिले में बनेंगे प्लाज्मा बैंक, Whatsapp के जरिए होगी मदद

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी फिर बने देवभूमि का सहारा, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए पचास लाख रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की नई खेप, दो लाख डोज आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ इंतज़ार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सतुईया गांव,एक ऐसा गांव जहां अबतक नहीं पहुंच सका कोरोना,गांववालों ने बताए कारण

यह भी पढ़ें: आरासल्पड़:किशोरी की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज,वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना Curfew पर नया अपडेट, 6 मई तक रहेगा लागू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन: दो दिन में 6279 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

To Top