Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 278 नए केस, 24 घंटे में 14 की मौत, बुलेटिन देखें


उत्तराखंड में आज 118 मामले सामने आए, 185 ठीक हुए और 4 की मौत हुई

देहरादून: कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मौत के आंकड़ा भी 100 से पार पहुंच गया है। 6 अगस्त को जारी मेडिकल बुलेटिन में राज्य में कुल 102 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई थी। वहीं 7 अगस्त को जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा 112 हो गया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 278 नए केस, 24 घंटे में 14 की मौत

शुक्रवार को उत्तराखंड में कुल 278 मामले सामने आए जबकि 304 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे। सबसे अधिक 85 मामले ऊधमसिंहनगर जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 73, नैनीताल 34, देहरादून 21, टिहरी 16, चंपावत सात, छह-छह मामले पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी, चार रुद्रप्रयाग, एक चमोली में सामने आया है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8901 हो गया है, जिनमें से 5731 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3020 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  मौत के आंकड़ों की बात करें तो 7 देहरादून और तीन नैनीताल जिले से सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

To Top