आज World Menstrual Hygiene Day के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा जोशी ने विभिन्न स्थानों पर महिलाओं और युवतियों को सैनिटेरी पैड उपलब्ध कराए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि महामारी के समय में जहां विभिन्न संगठनों द्वारा राशन व अन्य ज़रूरी समान उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा महिलाओं की विशेष ज़रूरतों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। इसी क्रम में युवा मोर्चा द्वारा यह पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश भर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सैनिटेरी पैड वितरण करेंगे और इस विषय पाए चर्चा करके भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर बबिता सहोत्रा, भावना , सचिन गुप्ता, अर्चित ड़ावर, उमा , अनीता ने देहरादून में व शिप्रा जोशी ने भीमताल में इस अभियान की शुरुआत की है।