Uttarakhand News

कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा


कोरोना को हराकर उत्तराखंड के इन दो जिलों ने पेश की मिसाल,देशभर में हो रही है चर्चा

देहरादूनः उत्तराखंड से एक अच्ची खबर सामने आई है। जहां एक और उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड कोरोना को लगातार मात भी दे रहा है। लेकिन यह खबर सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले और टिहरी गढ़वाल जिले में अब एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं बचा हुआ है।

राज्य में कोरोना का ग्राफ तो बढ़ा लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स और प्रशासन ने इस महामारी का डट कर सामना किया। और अब राज्य लगातार कोरोना का मात दे रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े लेकिन कोरोना वॉरियर्स और प्रशासन ने संयम नही खोया और कोरोना से जंग लड़ते रहे। इनकी कड़ी महनत के वजह से ही अब राज्य के दो जिले में कोरोना के सभी संक्रमित ठीक हो गए हैं। इन दोनो जिलों में अब कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही हैं। अगर 28 दिनों तक इन जिलों में कोरोना का कोई भी केस नही आता है तो दोनों जिलें कोरोना मुक्त की श्रेणी में आ जाएंगे।

Join-WhatsApp-Group

टिहरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 421 थी और और अब जिले में एक भी कोरोना एक्टिव केस नही हैं। वहीं बात करें रुद्रप्रयाग की तो वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 थी और अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नही है। सोशल डवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि टिहरी देश के लिए एक मिसाल है। प्रदेश और देश के लिए एक मिसाल है। इसके अलावा चमोली जिले में सिर्फ 5, चंपावत जिले में 7, पिथौरागढ़ जिले में 4 और पौड़ी गढ़वाल जिले में सिर्फ 9 एक्टिव केस बचे हुए हैं। वहीं बात करें नैनीताल जिले की तो यहां का रिकवरी रेट 65% से ज्यादा है। उत्तराखंड की बात करें तो 3161 में से 2586 लोग अब अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब 505 एक्टिव केस बचे हुए हैं। इन दोनों जिलों ने जिस तरह रात-दिन एक करके कोरोना को हराया है उसकी पूरे देश चर्चा कर रहा है।

To Top