Uttarakhand News

उत्तराखण्ड : नामांकन का दौर खत्म, अब शुरू होगी जनता को अपने पाले में लाने की कवायत


हल्द्वानी: सोमवार को उत्तराखण्ड में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन भर चुनावी हवा को तेज कर दिया है। राज्य की पांचों संसदीय सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के नैनीताल सीट से प्रत्‍याशी हरीश रावत और भाजपा प्रत्‍याशी अजय भट्ट ने नामांकन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने हरीश रावत पर तंज भी कसा। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन किया है। उनके नामांकन में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य विधायक पुष्कर धामी, बंशीधर भगत राजकुमार ठुकराल प्रस्तावक थे।

नामांकन कराने के बाद अजय भट्ट कहा कि भाजपा के लिए नैनीताल में कोई परेशानी नहीं है। कांग्रेस के हरीश रावत उनके सामने कही नहीं टिकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय मुद्दों पर काम कर देश को विकास की ओर ले जाएगी। जमरानी बांध प्रोजेक्ट को शुरू करवाना और रोजगार के लिए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। सांसद भगत सिंह कोश्यारी व लोकसभा प्रभारी केदार जोशी भी मौके पर डटे रहे। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा अल्‍मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी अजय टम्‍टा और कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रदीप टम्‍टा,  हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने नामांकन पत्र भरे।  सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की थी और सोमवार को सभी ने नामांकन कराया।

टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नामांकन किया, यहां से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी नामांकन किया। यहां से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पहले ही नामांकन कर चुके हैं। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन किया।

 

To Top