Uttarakhand News

उत्तराखंडः नशे के खिलाफ पुलिस का एक और प्रहार, स्मैक तस्कर गिरफ्तार


देहरादूनः राज्य में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। युवाओं को नशे का सामान देने के लिए नशे के तस्कर आए दिन शहर में जाल बिछाए हुए है। नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन आए दिन अभियान चला रही है। इसके चलते थानाध्यक्ष कालसी विपिन बहुगुणा ने कई टीमें बनाकर चेकिंग कराई। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जामनसोत तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को पांच ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया।

max face clinic haldwani

बता दें कि दारोगा संदीप पंवार ने जामनसोत तिराहे पर चेकिंग कि तो उनको एक युवक पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपित सुभान उर्फ भोला पुत्र स्व. फुरकान निवासी कुरेशी मोहल्ला जीवनगढ़ डाकपत्थर का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नशे का सामान कालसी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। 

यह भी पढेंः देहरादून सनसनी मामला, लेन देन के विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

To Top