देहरादूनः राज्य में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। युवाओं को नशे का सामान देने के लिए नशे के तस्कर आए दिन शहर में जाल बिछाए हुए है। नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन आए दिन अभियान चला रही है। इसके चलते थानाध्यक्ष कालसी विपिन बहुगुणा ने कई टीमें बनाकर चेकिंग कराई। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जामनसोत तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को पांच ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया।
बता दें कि दारोगा संदीप पंवार ने जामनसोत तिराहे पर चेकिंग कि तो उनको एक युवक पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपित सुभान उर्फ भोला पुत्र स्व. फुरकान निवासी कुरेशी मोहल्ला जीवनगढ़ डाकपत्थर का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नशे का सामान कालसी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।