नैनीतालः राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना जिले भर से पुलिस नशे में डूबे युवकों और तस्करों को पकड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में युवा नशे के मायाजाल में फंसते ही चले जा रहें हैं। नशे के खिलाफ पुलिस आए दिन अभियान चला रही है। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धानाचूली बैंड के पास से कार सवार तीन युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा है।
बता दें कि मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कैलाश चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने धानाचूली बैंड के पास से एक आल्टो कार में सवार तीन युवकों को 19.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंड पर चेंकिग की तो एक आल्टो कार यूके 04 टीए 8434 वहां से गुजर रही थी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस ने कार चालक राजेंद्र कुमार उम्र 20 निवासी सिनौली थाना पिथौरागढ़ के पास से 7.110 ग्राम स्मैक, रोहित ठाकुर उम्र 24 निवासी पुलिस लाइन रोड पिथौरागढ़ के पास से 6.550 ग्राम स्मैक और चंद्रेक बिष्ट उम्र 22 सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ निवासी के पास से 6.120 ग्राम स्मैक बरामद करी।
मामले के बाद मंगलवार को पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं नशे को बढ़ता देख पुलिस आए दिन अभियान चला रही है। और सभी लोगों को नशे से किस तरह बचा जाए के तरीकों से अवगत करा रही है।