हल्द्वानी: शहर में दो दिन मरम्मत और टेस्टिंग होने के बाद भी कल साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही जिससे शहर के 72 हज़ार उपभोक्ता परेशान रहे। बिजली ना होने से घरों में लगी मोटर भी नहीं चल पा रहा थी। लोगों को पीने के पानी की भी किल्लत हो गई। यह परेशनी 220 केवी कमलुवागांजा के 40 एमवीए ट्रांसफार्मर का जंपर फूंक जाने के कारण हुई।
आपकों बता दे की सोमवार को भी कमलुवागांजा के 40 एमवीए ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती की गई थी। मंगलवार को भी टेस्टिंग किये जाने के कारण सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं थी जिससे लोगो को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कल कमलुवागांजा में जंपर फुंक जाने के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी थी। शहरी क्षेत्र में 132 केवी काठगोदाम से जोड़कर चला दिया गया था पर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुबह साढ़े दस बजे तक बिना बिजली के रहना पड़ा।