देहरादूनः बेटियां किसी से कम नहीं होती है, पढ़ाई के साथ, घर के साथ और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ वो अपनी प्रतिभा को भी पहचान देने से पीछे नहीं हटती हैं। देश का युवा बदल रहा है और शायद ये बदलाव का सबसे बड़ा कदम है। इस सोच ने हजारों लोगों को प्ररेणा दी है और उदाहरण भी पेश किए हैं। इस क्रम में एक बार फिर उत्तराखण्ड की बेटी ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड की प्रिया बलूड़ी ने ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
बता दें कि प्रिया बलूड़ी श्रिनगर की रहने वाली हैं। उनका परिवार कीर्तिनगर विकासखंड के गवाणा गांव में रहता है। प्रिया ने दिल्ली में चल रही ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग मुकाबलों में हिस्सा लिया था। क्वालिफाइंग मैच में प्रिया ने 640 में से 604 अंक हासिल किए। इसके बाद उनका नेशनल टीम में सेलेक्शन होना तय हो गया है। अब वो नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। डागर पट्टी की रहने वाली प्रिया की शुरुआती पढ़ाई श्रीनगर में हुई। प्रिया का बचपन से यही सपना था कि उन्हें बड़े होकर खिलाड़ी बनना है। पढ़ाई के साथ-साथ वो खेलों में भी हमेशा अव्वल रहीं।
निशानेबाजी के अलावा प्रिया बैडमिंटन और टेबिल टेनिस जैसे खेलों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी हैं। प्रिय के पिता रतन सिंह बलूड़ी, कीर्तिनगर के नौर संकुल में संकुल समन्वयक हैं। बेटी की इस कामयाबी के बाद वे काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं प्रिया की इस उपलब्धि पर पूरा राज्य उन्हें सलाम कर रहा है। उन्होने ना सिर्फ अपने परिवार का बल्की पूरी देवभूमि का नाम रोशन कर दिखाया है।
pc: rajyasameeksha