Uttarakhand News

उत्तराखंड: स्कूल बस तालाब में समाई, बाल बाल बची 12 बच्चों की जान


हल्द्वानीः काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूली बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस अचानक से सड़क के किनारे तालाब में पलट गई। बस में कुल मिलाकर 12 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत इस बात की रहि कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।

बता दें कि आज सुबह पायनियर चिल्ड्रन एकेडमी की बस (संख्या यूए-12-3717) ग्राम बक्सौरा से बच्चों को लेकर ग्राम टीला की तरफ जा रही थी। तभी एक कुत्ते के सामने आने पर बस चालक जोगिंदर सिंह ने नियंत्रण खो दिया और बस तालाब में पलट गई। यह बस रोजाना बच्चों को स्कूल ले जाती है और फिर घर भी छोड़ती है।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस में 12 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारवालों में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागकर मौके पर पहुंचे।

To Top