देहरादूनः दून में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बुधवार दोपहर एक स्कूल बस शहर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ से किसी तरह ब्रेक लगा दिया। इससे बस का एक कोना डिवाइडर से टकरा गया, पर बस रुक गई। स्कूल बस में 25 बच्चे सवार थे। बाद में सभी बच्चों को दूसरी बस से उनके घर तक पहुंचाया गया।
बता दें कि घटना बुधवार दोपहर सवा 2 बजे सहारनपुर चौक की है। जहां कैमरन हॉल स्कूल की बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। स्टेयरिंग ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में ड्राइवर ने किसी तरह बस पर ब्रेक लगा दिया। बस को रोकने के लिए बस को डिवाइडर से टकरा दिया। बस के रुकते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से नीचे उतारा। उन्हें बाद में दूसरी बस से घर भेजा गया। वहीं सड़क पर बस खराब होने से रोड के दोनों तरफ जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को वहां से हटवाकर सड़क किनारे खड़ा किया। पुलिस का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस का पहिया नहीं घूम रहा था। ड्राइवर ने बस को डिवाइडर से नहीं भीड़ाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।