Uttarakhand News

उत्तराखंड में देह व्यापार के काले धंधे का पर्दाफाश,वॉट्सएप से बुलाई जाती थी युवतियां


देहरादूनः राज्य में देह व्यापार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है। जहां देह व्यापार चलाने वाले लोग युवतियों को बाहर से बुलाकर शहर में देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 युवकों पकड़ लिया है। उनके चंगुल से 2 लड़कियां छुड़ाई गईं। युवकियों को उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने देह व्यापार चलाने की बात कबूली है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में युवतियों को बाहर से बुलवा कर देह व्यापार चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम चेकिंग अभियान में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने एक गाडी को रोका तो उसमें सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। तलाशी लेने पर गाड़ी में 4 युवक और दो युवतियां बैठी दिखाई दीं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सतीश कुमार नाम के युवक ने देह व्यापार चलाने की बात कबूली। पुलिस सतीश के साथ-साथ 3 अन्य युवकों पकड़ कर थाने ले आई।

आरोपी सतीश कुमार हरिद्वार का रहने वाला है। उसके साथ पकड़ा गया पवन शर्मा हरिपुरकलां, कपिल सारस्वत ऋषिकेश और दीपक कुमार नरेला दिल्ली का रहने वाला है। उनके साथ बरामद युवतियों को पुलिस ने उनके परिवारवालों को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी हाईटेक तरीका इस्तेमाल करते थे। वो ग्राहको से ऑनलाइन डील करते थे। सौदा तय होने पर युवतियों को वॉट्सएप के जरिए शहर में बुलाया जाता था। गिरोह के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की अन्वेशा ने किया गजब का कारनामा,ISRO से आया बुलावा

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनावायरस का अलर्ट जारी,स्कूलों में बांटे मास्क और सेनिटाइजर

यह भी पढ़ेंः पूरा देश हुआ पहाड़ी छोरे के डांस का दीवाना,वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

To Top