Uttarakhand News

झटका:उत्तराखंड में एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, अच्छे नहीं हैं संकेत


उत्तराखंड के लिए आज कोरोना वायरस को लेकर नतीजे अच्छे नहीं आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। शुक्रवार को रामनगर में एक ,देहरादून में एक साल का बच्चा और आर्मी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। राज्य में कुछ 2831 सैंपल लिए गए हैं। 2420 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 371 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार हैं। यह खबर इसलिए अच्छी नहीं है क्योंकि नैनीताल जिले में पिछले लंबे वक्त से कोई मामला सामने नहीं आया था। अधिकतर मामले हल्द्वानी के जिस इलाके से आए हैं उसे सील किया हुआ है। लोगों को उम्मीद थी वक्त के रहते यहां संक्रमतों की बिल्कुल जीरो हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देहरादून तो पहले से ही रेड जोन एरिया में हैं। उत्तराखंड के 7 ऐसे जिले हैं, जहां से कोई मामला सामने नहीं आया है। सबसे बड़ी चुनौती सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है वहां की सरकार ने इसी तरीके को अपनाया है। उत्तराखंड की जनसंख्या 1 करोड़ से ज्यादा है लेकिन सैंपल केवल 2800 के लिए गए हैं। जब तक टेस्टिंग की संख्या नहीं बढ़ती है जब तक स्थिति का सही अनुमान लगाना गलत होता।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पर अच्छी बात यह है अभी तक भारत तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top