Uttarakhand News

उत्तराखंड:शासन का बड़ा फैसला, 24 IAS और 4 PCS अधिकारियों के किए तबादले


हल्द्वानी: जैसा की कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के काम पर लौटने के बाद शासन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और ऐसा ही हुआ। सीएम रावत कोरोना वायरस को मात देकर काम पर लौट गए है। इसके बाद मंगलवार को सरकार ने 24 आईएएस और 4 पीसीएस सहित दो सचिवालय सेवा के कर्मचारियों का तबादला किया है। आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। वहीं 4 पीसीएस अधिकारियों की अलग जगह तैनाती की गई है जबकि सचिवालय सेवा में कार्यरत दो अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र सरकार ने बदले हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ बढ़ा लॉकडाउन का डर,महानगरों से उत्तराखंड वापस लौटने लगे हैं प्रवासी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बिना मास्क वालों की जेब ढ़ीली,एक दिन में उत्तराखंड पुलिस ने वसूला 2.29 लाख रुपए का जुर्माना

उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर सामने आई है कि यहां सरकार ने 24 आईएएस और 4 पीसीएस सहित दो सचिवालय सेवा के कर्मचारियों का तबादला किया है नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बनाए जाने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया जाएगा लिहाजा 24 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों को बदला गया है इसके अलावा 4 पीसीएस अधिकारियों की अलग जगह तैनाती की गई है साथ ही सचिवालय सेवा में कार्यरत दो अधिकारियों के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में वाट्सएप ने बचाई युवती की जिंदगी, चार बच्चों के बाप की खोली पोल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कंटेनमेंट जोन बढ़े और रिकवरी दर गिरी

यह भी पढ़ें: देहरादून और हरिद्वार में बिगड़ रहे हैं हालात, रविवार को उत्तराखंड में 550 कोरोना केस मिले

यह भी पढ़ें: चुनावी हवा को भाजपा की ओर करने वेस्ट बंगाल पहुंचे स्टार प्रचारक सतपाल महाराज

To Top