हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में मौसम के बदलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को राज्य के कई इलाकों में सोमवार को बादल छाए हुए है। हल्द्वानी का भी मौसम भी कुछ ऐसा ही है। वहीं राजधानी देहरादून में हल्की बारिश भी हुई है। यमुनोत्री धाम सहित पूरी यमुनाघाटी में मौसम खराब रहा। यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।
नैनीताल का भी मौसम इसी प्रकार है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ और श्रीनगर घाटी में भी बादल छाए रहे। चारधाम यात्रा के मद्देनजर इन दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है। सीमा सड़क संगठन की ओर से रडांग बैंड तक हाईवे से बर्फ हटा दी गई है। बद्रीनाथ धाम यहां से 4 किमी दूर है। हाईवे पर अभी भी करीब 4 फीट बर्फ जमी है।