Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में फिर बदला मौसम,मैदानी और पहाड़ी इलाकों में छाए बादल, हो सकती है बारिश और बर्फबारी

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में मौसम के बदलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को राज्य के कई इलाकों में सोमवार को बादल छाए हुए है। हल्द्वानी का भी मौसम भी कुछ ऐसा ही है। वहीं राजधानी देहरादून में हल्की बारिश भी हुई है। यमुनोत्री धाम सहित पूरी यमुनाघाटी में मौसम खराब रहा। यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।

नैनीताल का भी मौसम इसी प्रकार है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ और श्रीनगर घाटी में भी बादल छाए रहे। चारधाम यात्रा के मद्देनजर इन दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है। सीमा सड़क संगठन की ओर से रडांग बैंड तक हाईवे से बर्फ हटा दी गई है। बद्रीनाथ धाम यहां से 4 किमी दूर है। हाईवे पर अभी भी करीब 4 फीट बर्फ जमी है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे पहले नैनीताल जिले में रविवार को चटक धूप देखने को मिली लेकिन शाम होते होते पारा नीचे गिर गया। पिछले पांच दिन के भीतर उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी आई है।
इस सीजन गर्मी भले ही देर से शुरू हुई है। शुरुआत ही काफी गर्म नजर आ रही है। शहर में दिनभर तेज धूप और हल्की हवाओं ने जीना दूभर कर दिया है। पांच दिन का रिकॉर्ड देखें तो रात के तापमान भी करीब दो डिग्री और दिन के तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
To Top