देहरादूनः राज्य में हाथियों का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आ रहा है। जहां शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर जंगल से निकलकर एक हाथी ने दिल्ली से आ रही ट्रेन का रास्ता रोक दिया। इससे सभी यात्रि डर गए और यात्रियों में भगदड़ मच गई।
बता दें कि सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से ऋषिकेश आ रही ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर एक हाथी खड़ा हो गया। वह स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ही खड़ा हो गया था। और वह काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर ही जमा रहा। वहीं ट्रेक पर खड़े हाथी को हटाने के लिए स्टेशन पर खड़े रेल के इंजन ने काफी देर तक हॉर्न बजाया। लेकिन हाथी अपनी जगह से नही हटा।
हाथी को देखकर स्टेशन पर जमा यात्रियों में भगदड़ मच गई। तभी उसी दौरान दिल्ली से आ रही ट्रेन भी हाथी के नजदीक पहुंच गई। हाथी को रेलवे ट्रैक पर खड़ा देख ट्रेन के ड्राइवर ने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ड्राइवर ने भी काफी देर तक हॉर्न बजाया। कुछ समय तक हाथी ट्रैक पर जमा रहा लेकिन हॉर्न के लगातार बजने से हाथी जंगल की ओर वापस लौट गया। हाथी के जाने के बाद यात्रियों की जान में जान आई।
pic source- amar ujala