Uttarakhand News

उत्तराखंडः मोबाइल पर बात करता रहता था बेटा, घरवालों ने डांटा तो की खुदकुशी


देहरादूनः मोबाइल फोन आज हर किसी व्यक्ति की जिदंगी का एक अहम हिस्सा है। मोबाइल फोन के आविष्कार से आज हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी से भी बात कर सकतें हैं। जहां मोबाइल से जितने लाभ होते है वहीं उतने नुकसान भी होते हैं। मोबाइल का असर सबसे ज्यादा युवा पीड़ी पर पड़ रहा है। आज युवा एक मिनट के लिए भी मोबाइल को अपने से दूर नही होने देता है। चाहे वो घंटों मोबाइल पर बात करना हो या मोबाइल पर गेम खेलना। लेकिन मोबाइल फोन की लत किसी नशे से कम नही है। और अकसर देखा गया है कि मोबाइल की लत के वजह से युवा आत्मघाती कदम उठाने तक से नहीं झिझकते। ऐसा ही कुछ हुआ राजधानी दून में। जहां बेटे को मोबाइल फोन को हर समय इस्तमाल करने के लिए परिवार ने मना किया तो बेटे ने खुदकुशी कर ली।

बता दें कि मामला बीते सोमवार का है। जहां 24 साल के आकाश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वजह है मोबाइल। परिवारवालों ने बताया कि आकाश हर वक्त मोबाइल फोन पर चिपका रहता था। 28 दिसंबर को इसी बात पर उसकी और परिवार वालों की बहस हो गई। तब से आकाश लापता था। सोमवार को उसकी लाश गांव के जंगल में पेड़ से लटकी मिली। आकाश का परिवार प्रेमनगर के झोल चौकी गांव में रहता है।

आकाश के पिता मनोज कुमार किसान हैं। आकाश उनका इकलौता बेटा था। आकाश की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मामले के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

To Top