देहरादूनः राज्य में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नही ले रहें हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां बरेली के एक युवक ने हरिद्वार में ट्रेन के डिब्बे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। वॉ़शिंग लाइन पर ट्रेन की धुलाई के समय युवक का शव पंखे से लटका हुुआ मिला।
बता दें कि ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन के डिब्बे धुलाई के लिए वॉशिंग लाइन में भेज दिए गए। तभी वहां एक युवक ने पंखे से बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कर्मचारी धुलाई के लिए डिब्बे के अंदर पहुंचे तो शव लटका देख उनके होश उड़ गए। कर्मचारी ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक निखिल(32 वर्ष) पुत्र भगवान स्वरूप निवासी श्रेया एन्कलेव कॉलोनी, थाना बारादरी बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिवार को दे दी। परिवार ने पुलिस को बताया कि निखिल का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। और पत्नी अपने एक साल के बेटे के साथ मायके रहती थी। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि युवक पर उधार होने की बात भी सामने आई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।