Uttarakhand News

उत्तराखंड में गजब हो गया,चेकिंग के लिए बाइक को रोका तो दरोगा से कर दी हाथापाई


उत्तराखंड में गजब हो गया,चेकिंग के लिए बाइक को रोका तो दरोगा से कर दी हाथापाई

हरिद्वारः चैकिंग के दौरान लोगों को रोका जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नियमों को तोड़ते तो हैं ही साथ ही पुलिस के साथ उलझ भी जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है। जहां चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक दरोगा से उलझ पड़ा। इतना ही नहीं बाइक सवार युवक ने अपने भाई को बुला लिया और दोनों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी।

बता दें कि मामला सिडकुल थाना क्षेत्र रोशनाबाद का है। जहां कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी कलेक्ट्रेटद चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार को रोका। तो वो दरोगा से ही उलझ गया।  इतना ही नही युवक ने अपने भाई को भी फोन करके मौके पर बुला लिया। दोनों भाइयों ने दरोगा के साथ हाथापाई कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। और पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ेंः नैनीताल झीलों में सालों बाद देखा गया अद्भुत नजारा,पर्यटक कर देंगे इस दृश्य को Miss

यह भी पढ़ेंः पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार,मचा हड़कंप,पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दामाद ने ससुर को जंगल में उतारा,हुई मौत

यह भी पढ़ेंः कृपया ध्यान दें,हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे फाटक रहेंगे बंद,जानिए वैकल्पिक मार्ग

To Top