देहरादूनः कैंसर को मात देने के बाद उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके काशीपुर-धामपुर के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की थी। अनिल बलूनी ने उन्हें यह भी बताया कि इस रेल लाइन के बनने से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की दूरी करीब 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। और अब अनिल बलूनी के प्रयासों को सफलता मिलते दिख रही है। रेल मंत्रालय ने उक्त लाइन का सर्वे पूरा कर लिया है। और जल्द ही इस पर आगे के कार्य शुरू किया जाएगा।
बता दें कि इस रेल लाइन के बनने से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की दूरी करीब 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस लाइन के बनने से लगभग डेढ़ से दो घंटे की यात्रा कम हो जाएगी। इस रेल लाइन में लगभग 1250 करोड़ रुपये की खर्चा आएगा। गढ़वाल और कुमाऊं के बीच काठगोदाम से देहरादून को जाने वाली रेल का मार्ग रामपुर मुरादाबाद होकर जाता है। मुरादाबाद काफी व्यस्त जंक्शन है। इसके वजह से ट्रेनों को कई घंटे आउटर पर खड़े रहना पड़ता है। इस नए मार्ग के निर्माण से यात्रा काफी आसान हो जाएगी। अनिल बलूनी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड में काफी ज्यादा विकास हुआ है।
अनिल बलूनी को पिछले साल कैंसर के शुरुआती चरण का पता चला था, जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में किया गया। कैंसर की लड़ाई जीतने के बाद भी अनिल उत्तराखंड के विकास के लिए हमेशा से ही आग रहें हैं।