Uttarakhand News

उत्तराखण्ड की रणजी में बड़ी जीत, बिहार से लिया विजय हजारे का बदला…


हल्द्वानी:उत्तराखण्ड टीम ने एक बार फिर अपने क्रिकेट फैंस को झूमने में मजबूर किया है। क्रिकेट टीम ने अपने करियर के पहले रणजी मुकाबले में बिहार को 10 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही उत्तराखण्ड ने बिहार से विजय हजारे में मिली हार का बदला ले लिया है। टीम ने 4 दिन के खेल को केवल दो दिन में ही खत्म कर दिया।

बता दें कि उत्तराखण्ड ने विजय हजारे में 7 मुकाबलों मे जीत हासिल की थी। एक मुकाबले में बिहार ने उसे हराया था और फैंस की मानें तो अब इस हार का हिसाब पूरा हो गया है। उत्तराखण्ड की टीम ने पहली पारी में बिहार को 60 रनों पर समेट दिया।गेंदबाजी में दीपक धपोला ने शानदार 6 विकेट हासिल किए।

Join-WhatsApp-Group

जवाब में उत्तराखण्ड की टीम ने 227 रन बनाए और बिहार पर 167 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने एक बार फिर बिहार के लिए मुसीबत खडी की और पूरी टीम को 169 रनों पर समेट दिया। उत्तराखण्ड को जीत लिए 3 रन चाहिए थे जो दूसरी पारी की पहली बॉल में ही उसने हासिल कर लिया।

karanveer kaushal uttarakhand

उत्तराखण्ड की टीम इस मैच में चैम्पियंस की तरह खेली जिसने दवाब में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में भी सौरभ रावत और करणवीर कौशल की 117 रनों की साझेदारी ने टीम के लिए जीत की नींव रखी। पहली पारी में उत्तराखण्ड ने 50 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद करणवीर कौशल ने 91 और सौरभ रावत ने 64 रन की पारी खेल टीम को संकट से उभारा।

सौरभ और करणवीर ने एक बार फिर साबित किया कि दोनों उत्तराखण्ड की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ है। दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में दीपक धपोला ने पूरे मैच में 9 विकेट ( पहली पारी में 6 और दूसरी में 3) हासिल किए। दूसरी पारी में उत्तराखण्ड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सन्नी ने 4 विकेट अपने नाम किए।

उत्तराखण्ड की इस जीत के बाद हल्द्वानी शहर में खुशी का माहौल है। सौरभ की कामयाबी ने एक बार फिर साबित किया है कि शहर क्रिकेट प्रतिभा के लिए धनी है। सौरभ हल्द्वानी स्थित हिमालयन क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं।

कोच दान सिंह कन्याल ने कहा कि यह जीत पूरे राज्य के लिए गर्व है। इस जीत ने बताया है कि उत्तराखण्ड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वहीं सौरभ ने एक बार फिर मुश्किल वक्त पर टीम के लिए स्कोर किया और अपनी पहचान को मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि ये केवल शुरूआत है और टीम को इसी तरह से आगे भी प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस जीत के लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।

To Top