Uttarakhand News

Uttarakhand में शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ता, मकान मालिक के बेटे के साथ पत्नी गायब!

Ad

प्यार इंसान से कुछ भी करा देता है। अगर उसका रास्ता सही ना हो तो वो बदनामी का भी सामना करना पड़ता है। वक्त बदल रहा है लेकिन रिश्तों की अहमियत घट रही है। Uttarakhand में पिछले कुछ वक्त से कई ऐसे मामले सामने आए हैं। ताजा मामला Uttarakhand के काशीपुर से सामने आ रहा हैं, जहां एक शादीशुदा महिला पति करो छोड़कर मकान मालिक के बेटे के साथ भाग गई। बताया जा रहा है महिला की दो साल की बच्ची भी है। पति अपनी पत्नी को खोज रहा है। दूसरी ओर मकान मालिक उसे घर से निकालने की धमकी दे रहा है।

आखिरी में उसने पुलिस का सहारा लेना बेहतर समझा। पति ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई हैं। उसने मकान मालिक के बेटे पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर दोनों की तलाश में जुटी है। खबर के मुताबिक जिला रामपुर थाना शाहबाद के ग्राम करैथी का रहने वाला व्यक्ति दो महीने पहले पत्नी के साथ नौकरी खोजने के लिए काशीपुर पहुंचा था। उसे एक फैक्ट्री में नौकरी मिल गई और प्रतापपुर में एक व्यक्ति के वहां किराये पर कमरा ले लिया। 11 जुलाई को वो नौकरी पर ही गया था घर वापस लौटा तो पत्नी वहां नही थी। उसने पडोसियों से पूछताछ की तो उसे कोई जानकारी नहीं मिली। गायब महिला के पति ने पुलिस को बताया कि जिस दिन से उसकी पत्नी गायब है उसी दिन से मकान मालिक का बेटा भी गायब है। उसने मकान मालिक से इस बारे में बात कि तो उन्होंने अभद्रता करते हुए कमरा खाली करने की धमकी दी।

पीडित ने पुलिस को बताया था कि मकान मालिक का बेटा उसकी पत्नी के साथ बैठा रहता था। इस मामले में उसने कई बार पत्नी से आपत्ति भी जताई थी। पुलिस की मानें तो विवाहिता पहले अपने मायके गई। इसके बाद अगले दिन मकान मालिक का पुत्र भी उसके मायके पहुंचा। वहां से विवाहिता अपने भाई और मकान मालिक के पुत्र के साथ कहीं चली गई। फिलहाल पुलिस ने सभी के मोाबइल सविलांस पर लगाये है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top