देहरदादूनः एक बार फिर से यात्रियों की जेब पर करारा वार हुआ है। उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने किराए की नई दरें लागू कर दी हैं। इसके बाद से परिचालकों ने नई दरों पर किराया वसूलना शुरू कर दिया है। देहरादून से दिल्ली वॉल्वो में सफर करने पर यात्रियों को 756 की जगह अब 762 रुपये किराया देना होगा।वहीं साधारण बस में 325 की जगह 335 रुपये देने पड़ेंगे। सबसे अधिक किराए की बढ़ोतरी देहरादून से दिल्ली जाने वाली एसी बसों में की गई है। इन बसों में 693 रुपये से किराया बढ़ाकर 814 रुपये कर दिया गया है।
निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि किराए की नई दरें लागू होने के बाद अब देहरादून से गुरुगाम जाने वाले यात्रियों से 861 रुपये की जगह 867 रुपये वसूला जा रहा है। देहरादून से वाया पांवटा साहिब होकर चंडीगढ़ जाने वाली वॉल्वो का किराया 657 रुपये की जगह 667 रुपये कर दिया गया है।
साधारण बसों में मैदानी क्षेत्रों में एक रुपये 26 पैसे और पर्वतीय क्षेत्रों में एक रुपये 80 पैसे प्रति किमी की दरें तय की कई हैं। इसके अलावा एसी, जनरथ के लिए मैदानी क्षेत्रों के लिए 1.57 रुपये और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 2.25 रुपये किमी प्रति यात्री किराया तय किया गया है।
बता दें कि परिवहन निगम वित्त नियंत्रक की ओर किराए की नई दरों को लेकर वैसे तो आदेश शनिवार को ही जारी कर दिए गए थे लेकिन रोडवेज के आईटी विशेषज्ञ रविवार की शाम तक कई मशीनों में किराए की नई दरों को लेकर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं कर पाए। ऐसे में परिचालकों ने पुरानी दरों पर ही किराया लिया।
नई दरें लागू होने के बाद किराया
कहां से कहां तक- पुराना किराया नया किराया
देहरादून से दिल्ली वॉल्वो बस – 756 – 762
देहरादून से एसी बस – 599 – 620
देहरादून से दिल्ली साधारण बस – 325 – 335
देहरादून से गुरुग्राम वॉल्वो बस – 861 – 867
देहरादून से गुरुग्राम एसी बस – 678 – 699
देहरादून से गुरुग्राम साधारण – 355 – 365
देहरादून से हल्द्वानी वॉल्वो बस – 1108 – 1113
देहरादून से हल्द्वानी एसी बस – 693 – 814
देहरादून से हल्द्वानी साधारण बस – 375 – 415
देहरादून से चंडीगढ़ वॉल्वो – 657 – 667
देहरादून से चंडीगढ़ साधारण – 260 – 270 देहरादून से कटरा जम्मू – 1628 – 1633 देहरादून से काशीपुर – 275 – 321
देहरादून से हरिद्वार – 75 – 87 देहरादून से पौड़ी – 280 – 294 देहरादून से बागेश्वर – 570 – 598 देहरादून से श्रीनगर – 245 – 257 देहरादून से लखनऊ साधारण बस – 675 – 700
ps-hindustantimes