Uttarakhand News

वाहन चलाने वाले सावधान,शुरू हुआ परिवहन विभाग का बड़ा अभियान,शेयर करें


देहरादूनः अगर आप भी अपने वाहन से बाहर निकल रहे हैं तो हो जाएं सावधान….अगर आपके वाहन फिटनेस नहीं हैं तो पहले फिटनेस कराएं वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्योंकि देहरादून में परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू हो गया है। जिन लोगों के वाहन धुआं-पॉल्यूशन फैलाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से शुरू हुए अभियान के तहत दून की हवा को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।

अभियान के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी के निर्देश पर मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जो कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करेगी। अभियान के तहत प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर विशेष फोकस किया जाएगा। अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई। वाहनों के प्रदूषण जांच के साथ-साथ ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, फिटनेस, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी की जा रही है।

बता दें कि जो भी वाहन प्रदूषण फैलाते मिलेंगी, उन्हें तुरंत सीज किया जाएगा। और उन्हे भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। जांच अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद पांडे, मुख्यालय में तैनात एआरटीओ रश्मि पंत, परिवहन कर अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, महिपाल सिंह, प्रज्ञा पंत और अनुराधा पंत शामिल हैं। 5 महीने पहले नए एमवी एक्ट के लागू होने के बाद भी परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस दौरान हजारों गाड़ियों का चालान किया गया। तो अगर आप भी अपनी गाड़ी घर से बाहर निकाल रहे हैं तो अपनी गाड़ी की पॉल्यूशन जांच जरूर करवाएं।

To Top