Nainital-Haldwani News

रानीबाग-मोतियापाथर सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण के घेरे में 100 भवन

Ad

Uttarakhand News: Bhimtal: भीमताल क्षेत्र में मानसखंड योजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। रानीबाग से मोतियापाथर तक प्रस्तावित 60 किलोमीटर लंबी सड़क को टूलेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने परिसंपत्तियों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। इस दौरान बुधवार को तल्लीताल इलाके में विभागीय टीम ने सड़क किनारे स्थित लगभग 100 भवनों, जिनमें दुकानें और मकान शामिल हैं । ऐसे मे उनको लाल निशान लगाकर उन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में दर्ज किया।

विभाग का कहना है कि इस सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा ताकि यातायात सुचारु हो सके और जाम की समस्या से राहत मिले। इसके तहत रानीबाग, भीमताल, खुटानी, चांफी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, शहरफाटक और मोतियापाथर तक सभी प्रभावित परिसंपत्तियों को क्रमवार चिह्नित किया जा रहा है।

अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि यह सड़क मूल रूप से 1980 से पहले बनी थी और उस समय कुछ संपत्ति मालिकों को मुआवजा भी दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने मुआवजा लेने के बाद भी सड़क पर निर्माण कार्य किया है, उनकी संपत्तियां अतिक्रमण की श्रेणी में आएंगी। वहीं, जो वास्तविक रूप से वंचित हैं, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और मकान मालिकों में चिंता का माहौल है। कई लोग अपने व्यवसाय और आवासीय भवनों पर खतरे की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल परिसंपत्तियों की जांच की प्रक्रिया जारी है और विभाग का कहना है कि अंतिम निर्णय नियमानुसार ही लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top