हल्द्वानी: दिल्ली से हल्द्वानी आ रही वोल्वो बस मुरादाबाद में सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह बस बुधवार रात को दिल्ली से हल्द्वानी के लिए चली थी। गुरुवार तड़के तीन बजे बस मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक से टक्करा गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री सो रहे थे। हादसे में चालक की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद यात्री बुरी तरह से बस के अंदर फंस गए, उन्हें बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
करीब चार दशकों से अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतर रहा है हल्द्वानी का ABM स्कूल
खबर के अनुसार मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र के वाल्वो बस रामगंगा नदी पर बने पुल पर खराब खड़े ट्रक से जा टकराई। अचानक बस की टक्कर से पीछे से आ रहे वाहन भी भीड गए।
जिससे हाइवे पर अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी। जबकि दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक खराब हो गया था।
शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे
हादसे में बस चालक विपिन शर्मा (45) निवासी हल्द्वानी की मौत हो गई। 20 बस यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 6 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मौके से ट्रक चालक गायब मिला और वो खराब ट्रक बीच हाइवे पर ही छोड़कर चला गया। जिस कारण ही ये हादसा हो गया। वहीवाहनों की स्पीड के कारण कई और भी वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए।
होम्यपैथिक इलाज से दूर होगी चर्बी की गांठ, साहस होम्यो वीडियो टिप्स
इस घटना के बाद हाइवे में पुलिसिंग का दावा करने वाली पुलिस की भी पोल खुल गई। हादसा नेशऩल हाइवे-24 में हुआ जहां पर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। खराब ट्रक मुख्य मार्ग पर खड़ा था अगर पुलिसिंग हो रही होती तो हादसा टल सकता था और चालाक की जान बच सकती थी। घायलों की पहचान ओमेंद्र (30) निवासी बरेली,नावेद (29) निवासी हल्द्वानी ,गोविंद (29) निवासी बागेश्वर,मोबिन (18) निवासी टांडा रामपुर,प्रियंका (18) निवासी हल्द्वानी और मल्लिका तिवारी (23) निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है।