हल्द्वानी: पिथौरागढ़ जिले में एक घटना ने पूरे राज्य को झनझोर कर रख दिया है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे विण विकास कार्यालय के निकट स्थित मटियानी चैसर गांव में एक तीन मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हुई है। खबर के अनुसार शुक्रवार यह घटना सुबह की है। मटियानी चैसर निवासी खुशाल नाथ 27 वर्ष पुत्र गोविंद नाथ, पत्नी और एक बेटा व एक बेटी के साथ अपने घर पर सो रहा था। साढ़े तीन बजे के आसपास खुशाल नाथ के मकान से सटा तीन मंजिला पुराना मकान हल्की बारिश में अचानक ढह गया और सारा मलबा खुशाल नाथ की पत्थर की स्टेल वाली छत पर गिरा। मलबे से छत और दीवार ढह गई ।खुशाल नाथ , धनंजय सात वर्ष पुत्र खुशाल नाथ, निकिता तीन वर्ष पुत्री खुशाल नाथ , निधि 25 वर्ष पत्नी खुशाल नाथ मलबे में दब गए। तेज आवाज सुन गांव वाले घरों के बाहर आए। वह खुशाल के घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने तुंरत मामले की जानकारी 108 चिकित्सा सेवा, पुलिस और प्रशासन को दी। तत्काल खोज एवं बचाव कार्य चला। मलबे में दबी पत्नी निधि दो फीट मलबा हटाने के बाद घायल हालत में मिली। खुशाल , धनंजय और निकिता चार से पांच फीट मलबे में दबे थे। सभी करीब एक घंटे मलबे में दबे थे।
उन्हें भी मलबे से निकाला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशाल नाथ और एक बच्चे को जब निकाला गया था तो उनकी सांस चल रही थी लेकिन हालत नाजुक थी। 108 से चारों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने खुशाल नाथ, धनंजय और निकिता को मृत घोषित कर दिया। निधि को प्राथमिक उपचार दिया गया। वह हादसे के बाद सदमे में है।