हल्द्वानी: मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। हल्द्वानी में रिकॉर्ड 190 एमएम से ज्यादा बारिश एक ही दिन में हुई है यानी मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मॉनसून के शुरू होने के बाद मौसम विभाग लगातार सुरक्षा के लिहाज से अपडेट देता है। वहीं अगर वो बारिश का अनुमान लगाए और धूप निकल जाती है तो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाता है लेकिन बता दें कि वह अनुमानित होता है। आगे पढ़ें…
पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड बारिश हुई है। सबसे ज्यादा हल्द्वानी में 191 एमएम बारिश हुई वहीं मुक्तेश्वर में 24 एमएम और नैनीताल में 13 एमएम बारिश हुई है।धारी में 3 एमएम बेतालघाट में 7 एमएम रामनगर में 7 एमएम कालाढूंगी में 9 एमएम बारिश हुई। इस बरसात के सीजन में 308 मिलीमीटर बरसात हुई है। नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से नैनीताल भवाली राजमार्ग सहित 11 मोटर मार्ग बंद है जिनमें मल्यूटी मोटर मार्ग, फतेहपुर- बेलबसानी मोटर मार्ग, भौर्षा- पिनरो मोटर मार्ग, कैची – हरतप्पा मोटर मार्ग, बानना मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्ग बंद है। रिपोर्ट नीचे देखिए…