Uttarakhand News

दूसरे राज्यों में रोडवेज बसों का संचालन करने के लिए तैयार उत्तराखंड परिवहन निगम


हल्द्वानी: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें एक दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक को हटाने को कहा है। केंद्र सरकार के पत्र के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी दूसरे राज्यों के लिए बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। उसे उम्मीद है कि अगर पाबंदी को हटाया जाता है तो दूसरे राज्यों में उत्तराखंड की बसों का संचालन किया जा सकता है तो हजारों की संख्या में डिपो पर खड़ी हुई है। निगम को सरकार की हरी झंड़ी का इंतजार है।

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से नई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। 22 मार्च से इन बसों का संचालन बंद है। पहले से घाटे में रह रहे रोडवेज को करोड़े के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के भीतर ही 300 बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि 1200 से अधिक बसें सभी डिपो में खड़ी हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में भाजपा नेता समेत दो लोगों के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि एक दूसरे राज्य लोगों की आवाजाही पर पाबंदी न लगाने को कहा है तो विभाग की उम्मीदे जग गई है। विभाग ने तो बसों के संचालन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं ताकि सरकार से हरी झंडी मिलते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाए।  इस बारे में निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि अंतरराज्यीय बसों के संचालन को लेक हम तैयार है। संचालन का अंतिम फैसला सरकार को करना है। सरकार और शासन स्तर पर जो फैसला लिया जाएगा उसके अनुसार ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

उत्तराखंड: कोरोना के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड की नकली दवा पकड़ी

To Top