Uttarakhand News

उत्तराखंड: मौसम विभाग की रिपोर्ट पर डाले नजर, पहाड़ में राहत और मैदान में गर्मी करेगी परेशान

मौसम ने करवट ली तो नैनीताल से भी ठंडा हो गया हल्द्वानी

देहरादून: मौसम विभाग ने एक बार फिर अपडेट दिया है। इस बार उत्तराखंड का मौसम काफी अलग रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश का दौर शुरू हो रहा है। बेमौसम बरसात की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो 19 मई तक पर्वतीय जिलो में बारिश हो सकती है। दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में 19 मई तक बारिश होने के आसार है। दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मैदान में तापमान बढ़ सकता है।

Join-WhatsApp-Group

सोमवार को भी उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हुआ था। शाम के वक्त अचानक तेज हवा चलने लगी थी लेकिन बारिश नहीं हुई। मंगलवार को भी हल्द्वानी, रामनगर और देहरादून में मौसम गर्म रहा।चिलचिलाती धूप होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। फिलहाल उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि आने वाले समय में तापमान में और इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

To Top