हल्द्वानी: भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर है। मंगलवार से भारत और श्रीलंका के बीच चार दिवसीय मैच शुरू हुआ। इस मैच में पहाड़ की प्रतिभा एक बार फिर सामने आई है। रामनगर के अनुज रावत भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अनुज ने अपनी कप्तानी के कौशल का उदाहरण श्रीलंका में दिखाया।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश: सोशल मीडिया के जरिए बात ना करें हरीश रावत, मैं पहले भी कह चुकी हूं…
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन पहले ही दिन 244 रनों पर सिमट गई। अनुज ने पिच को समझते हुए अपने गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया जिसकी बदौलत यंगिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को 70 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया।
कोलंबो के नॉन डे स्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में अनुज ने गेंदबाजी की शुरूआत अर्जुन तेंदुलकर से कराई। अर्जुन ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और तीसरे ओवर में टीम को पहला विकेट दिला दिया। उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों को श्रीलंका के बल्लेबाजों ने तरसा दिया। दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका के निशान मदुष्का और नुपुण धनंजया ने 53 रनों की साझेदारी की।
शर्मसार हुआ उत्तराखण्ड, पांच नाबालिगों ने किया 8 साल की मासूम से गैंगरेप
अनुज रावत ने इसे देखते हुए स्पिनर हर्ष त्यागी को मोर्चे पर लगा दिया। हर्ष ने बिना देरी करते हुए निशान मदुष्का को 39 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पूरे मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा। कप्तान अनुज रावत ने पिच को भापते हुए अपने स्पिनरों को गेंदबाजी कराई, नतीजा ये रहा कि भारतीय स्पिनरों ने 9 विकेट अपने नाम किए। ये दिखाता है कि अनुज के अंदर क्रिकेट को समझने का कौशल है। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज के रूप में एक मात्र विकेट अर्जुन तेंदुलकर ने लिया।
अनुज रावत उत्तराखण्ड रामनगर के रहने वाले है। उन्होंने साल 2017-2018 सीजन से दिल्ली की ओर से रणजी खलना शुरू किया। अनुज ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को अपनी ओर खींचा। दिल्ली की ओर से खेलते हुए तीन मैच में उन्होंने 44.50 की औसत 148 रन बनाए। इस दौरन उन्होंने दो फिफ्टी भी मारी। अनुज के हुनर की तारीफ गौतम गंभीर भी कर चुके हैं। इस बात सबूत अनुज ने अपनी बल्लेबाजी में भी दिया। उन्होंने मात्र 41 गेंदों में फिफ्टी जमा दी। अनुज ने 59 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इस पारी में 8 चौके और दो छक्के मौजूद थे। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए है।