देहरादूनः प्रतिदिन उत्तराखंड से दिल्ली हजारों यात्री सफर करते हैं। राज्य से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की जेब से अब अतिरीक्त किराया वसूला जाएगा। वहीं देहरादून से दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों को अब 63 किमी अतिरिक्त सफर भी करना पड़ेगा। साथ ही यात्रियों को किराए की तुलना में 65 रुपये तक अतिरिक्त रुपये देने होंगे।
बता दें कि परिवहन निगम प्रबंधन ने कांवड़ यात्रा के वजह से दिल्ली जाने वाली बसों के रूट में बदलाव कर दिया है। दिल्ली जाने वाली बसें हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर व मेरठ के बदले पोंटा साहिब, यमुनानगर, जगाधरी, करनाल होते हुए दिल्ली जा रही हैं। वहीं आगरा जाने वाली बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है।
परिवहन निगम द्वारा आगरा जाने वाली बसें देहरादून अब से भगवानपुर, पुहाना, झबरेड़ा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा होते हुए आगरा भेजी जा रही हैं। परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक संचालन जेके शर्मा का कहना है कि देहरादून से रुड़की का संचालन यथावत रखा गया है।
कांवड़ यात्रा के शुरु होते ही देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन मुजफ्फरनगर, मेरठ के बजाय करनाल, यमुनानगर, जगाधरी होते हुए किया जा रहा है। ऐसे में देहरादून से दिल्ली की दूरी 63 किमी बढ़ जाने की वजह से किराये में भी बढ़ोतरी की गई है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद बसों को फिर से पुराने मार्गो पर संचालित किया जाएगा।
बतां दे कि देहरादून से दिल्ली जाने वाली सामान्य श्रेणी की बसों का किराया पहले 290 रुपये था जो अब 320 रुपये कर दिया गया है। वहं एसी की बसों का किराया 510 रुपये से 575 रुपये कर दिया गया है। जनरथ का किराय 445 रुपये से 510 रुपये कर दिया गया है। और वॉल्वो का किराया 735 रुपये 798 रुपये बढ़ा दिया गया।
pic source-hindustan times