Uttarakhand News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को राज्य आंदोलन का इतिहास के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के प्रमुख त्योहार, मेले और उत्सव की जानकारी बच्चों को मिलेगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को पुस्तक तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्थानीय बोली भाषा की जानकारी के लिए प्राथमिक स्तर पर दी जाएगी। इस लिस्ट में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी को शामिल किया गया है। एससीईआरटी की ओर से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए पुस्तकें तैयार की गई हैं। ( Uttarakhand History)
जबकि माध्यमिक स्तर पर छात्रों को राज्य का इतिहास, रीति रिवाज, भूगोल, मेले, उत्सव, प्रमुख त्योहार, राज्य आंदोलन का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में राज्य के लोगों की भूमिका और राज्य के प्रसिद्ध लोगों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विरासत नाम कि पुस्तक तैयार की जा रही है। इसके लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से भी जानकारी मांगी गई है। ( Uttarakhand History in schools)