Uttarakhand News

मयंक मिश्रा ने रणजी ट्रॉफी में झटके पांच विकेट, उत्तराखण्ड जीत सकता है मैच !


हल्द्वानी: दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन उन्हें रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पहली जीत दिला सकता है। झारखंड के खिलाफ उत्तराखण्ड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा के पांच विकेट के बदौलत टीम ने मुकाबले में वापसी की है। उत्तराखण्ड ने पहली पारी में 227 रन बनाए। पहली पारी में बल्लेबाजी की बात करें तो सौरभ रावत ने 66, एच बिष्ट 39 और कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने 49 रनों का योगदान दिया। एक वक्त पर उत्तराखण्ड 211 रन पर 4 विकेट था। झारखंड की ओर से गेंदबाजी मेें अजय यादव ने 6 और आशीष कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में झारखंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। 150 रन पर उसने केवल एक विकेट खोया था। लेकिन मयंक मिश्रा ने उनके मसूबों में पानी फेर दिया। मयंक ने 23 ओवर में 100 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। झारखंड की पूरी टीम 298 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर वह उत्तराखण्ड से 71 रन आगे रहा। दूसरी पारी में उत्तराखण्ड को अच्छी बल्लेबाजी जरूरत है। उसके बल्लेबाजों अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए। बिष्ट 18, उन्मुक्त चंद 20, विजय जेठी 4 और तन्मय श्रीवास्तव 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आने वाले बल्लेबाजों से फैंस को उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन कर झारखंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देंगे। उत्तराखण्ड के गेंदबाजों का इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है और अगर उत्तराखण्ड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तो टीम को सीजन की पहली जीत नसीब हो सकती है।

To Top