हल्द्वानी: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए साल 2018 किसी सपने से कम नहीं रहा है। साल की शुरूआत में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सबसे तेज टी-20 शतक जमाने के बाद ऋषभ पंत लगातार रिकॉर्ड बुक पर अपना नाम दर्ज कर रहे है। आईपीएल सीजन-11 में ऋषभ की आतिशि बल्लेबाजी देखकर पूरे क्रिकेट जगत ने उन्हें भारत का भविष्य करार दिया। इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी उन्होंने बल्ले और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया।
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश के रहने वाले इस खिलाड़ी का विकेट के पीछे रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेट टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पंत ने एक ऐसा कारनामा किया जिससे पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपिंग के बादशाह महेंद्र सिह धोनी को पीछो छोड़ दिया।
एडिलेड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पंत ने बल्लेबाजी में तो ज्यादा कमाल नहीं दिखाया। लेकिन विकेट कीपिंग में अपना खूब जलवा बिखेरा। पंत ने मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों के विकेट के पीछे कैच आउट करके पवेलियन भेजा। पंत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में कंगारुओं की धरती पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन की बराबरी कर ली है। हैडिन ने भारत के खिलाफ 2014 में खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट में विकेट के पीछे 6 कैच लपके थे। इसके साथ ही पंत ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि ऋषभ पंत का यह छठा मुकाबला है। वहीं पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड था।
इससे पहले एमएस धोनी ने 2008 में पर्थ में खेले गए एक टेस्ट मैच में 5 कैच लपके थे। वहीं ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ी बराबरी पर है। जो काम पंत ने एडिलेट टेस्ट की पहली पारी में किया वह धोनी ने साल 2009 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।