Sports News

क्रिकेट उत्तराखण्ड न्यूज: उन्मुक्त चंद की हो सकती है टीम उत्तराखण्ड में एंट्री !


हल्द्वानी: राज्य में क्रिकेट सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रायल प्रक्रिया चल रही है और जल्दी विजय हजारे टीम का ऐलान किया जाएगा। टीम को मजबूती देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड भी प्रो खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा कर रही है। इन सभी के बीच उत्तराखण्ड के फैंस को उत्साहित करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो क्रिकेट संघ क्रिकेटर उन्मुक्त चंद, पवन सुयाल और अनिकेत चौधरी  के नाम पर चर्चा कर रहा है और जल्द ही प्रो खिलाड़ियों के नामों पर फैसला लिया जाएगा।

max face clinic haldwani

उन्मुक्त का नाम सामने आने के बाद उत्साहित है फैंस

उन्मुक्त चंद का नाम सामने आने के बाद फैस काफी उत्साहित हैं। उन्मुक्त उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं और दिल्ली रणजी टीम के सदस्य भी हैं। उन्मुक्त चंद ने भारत अंडर-19 टीम को साल 2012 में चैंपियन बनाया था और तब से वो सुर्खियों में रहते हैं। खबरों की मानें तो संघ भी उन खिलाड़ियों पर फोक्स कर रहा है, जो राज्य के हैं और दूसरे राज्य से खेलते हैं।  घरेलू सत्र 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के साथ शुरू होने जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड की सीनियर टीम का चयन प्रक्रिया चल रही है। वहीं, सीएयू उत्तराखंड सीनियर टीम को मजबूती प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्मुक्त चंद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 मैच खेले हैं, जिसमें 34.2 के औसत से 3184 रन बनाए हैं।

पवन और अनिकेत को भी है घरेलू क्रिकेट का अनुभव

उन्मुक्त के अलावा पवन सुयाल और अनिकेत के नाम पर भी चर्चा हो रही है। पौड़ी निवासी पवन सुयाल भी घरेलू सत्र में दिल्ली के लिए खेलते हैं। उन्होंने 20 मैचों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।  इसके अलावा राजस्थान की ओर से घरेलू खेलने वाले पौड़ी निवासी पवन सुयाल भी घरेलू सत्र में दिल्ली के लिए खेलते हैं। उन्होंने 20 मैचों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। यह तीनों खिलाड़ी युवा हैं और अगर ये उत्तराखण्ड से जुड़ते हैं तो टीम को उनके अनुभव का फायदा मिल सकता हैं। वहीं बीते सीजन भी उत्तराखण्ड टीम ने रजत भाटिया, विनीत सक्सेना और मलोलन रंगाराजन को टीम में शामिल किया गया था। तीनों टीम के लिए कई मौकों पर शानदार योगदान दिया था और टीम के खिलाड़ियों ने भी प्रो खिलाड़ियों और उनके अनुभव से मिलने वाले फायदे की तारीफ भी की थी।

यह भी पढ़ेंः होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पूजा के दौरान मकान की पाल टूटी, 2 की मौत, 14 घायल

यह भी पढ़ेंः फायरिंग से सहमा देहरादून, दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत, पति घायल

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

To Top