Uttarakhand News

मंदिर से लौट रही बस खाई में गिरने से 18 यात्रियों की मौत


हल्द्वानी:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगे हुए नेपाल से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 से अधिक लोग घायल है। बताया जा रहा है बस में श्रद्धालू थे जो नेपाल के डेडेलधूरा जिले के उग्रतारा मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे। हादसा नेपाल के बैंतड़ी जिले में यह हादसा हुआ।। खबर के मुताबिक हादसा गुरुवार को हुआ। देर रात तक घायलों को खाई से निकालने का काम जारी था।

दरिंदगी से हैरान पूरा देश, नशे में धुत 4 लोगों ने कुत्ते का किया रेप

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगे हुए नेपाल के बैंतड़ी जिले में यह हादसा हुआ। नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पितिवार को नेपाल के डेडेलधूरा जिले के उग्रतारा मंदिर में पूजा जात थी। इसमें शामिल होने के लिए पड़ौसी जिले डोटी से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे।

Join-WhatsApp-Group

Video:आप MLA सोमनाथ भारती ने महिला एंकर को दी गाली, कहा कुछ ऐसा हर महिला हो जाएगी आग-बबूला

जात पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर डोटी को लौट रही एक निजी बस अमरगढ़ी नगरपालिका 11 के रडुवा के गधेरे में गिर गई। गहरी खाई में गिरने से 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए। डॉ के आई सिंह राजमार्ग में शााम सात बजे हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेपाल प्रशासन मौके पर पहुंच गया।डीएसपी डंबर बहादुर केसी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल डडेलधूरा ले जाया जा रहा है। 

To Top