देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी लेकिन उसके बाद चोरी की घटना सामने आई है।योगाभ्यास करने आई कई महिलाओं के पर्स और मोबाइल चोरी हो गई। कार्यक्रम के समापन के बाद कई महिलाओं और लोगों ने अपने पर्स और मोबाइल खोने की शिकायत पुलिस से की है।
योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई छात्रा रिया निवासी वसंत विहार का बैग चोरी हो गया। वहीं देहरादून निवासी सीमा देवी व उनके साथ आए अन्य लोगों के तीन पर्स और दो मोबाइल चोरी हो गए।सुरक्षा के मद्देनजर योग स्थल पर जाने से पहले साधकों के मोबाइल, पर्स और पानी की बोतलें बाहर ही जमा कर ली गईं। जिसमें से कई लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गई।इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर पहले ही मोबाइल, पर्स, योगा मैट और पानी की बोतल लाने से मना किया गया था।गुरुवार को देहरादून के एफआरआई कैंपस में योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 55 हजार साधकों ने भाग लिया।