Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी न्यूज: आर्यमान के छात्रों ने ताइक्वांडो में बनाया नया कीर्तिमान


हल्द्वानी: शहर का आर्यमान विक्रम बिरला के छात्रों ने एक बार फिर अपनी किंक का लोहा पूरे राज्य में मनवाया है। सीबीएसई द्वारा आयोजित 5 दिवसीय नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण , 3 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया है। साथ ही अंडर-17 बालिका और बालक वर्ग का खिताब भी स्कूल के नाम रहा है। वहीं अंडर-14  बालक वर्ग में आर्यमान विक्रम बिरला उपविजेता रहा। बता दें कि प्रतियोगिता आयोजन मेरठ के मिलेनियम पब्लिक स्कूल में किया गया था।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक-

  • त्रितिशा कपिल – स्वर्ण पदक
  • हर्षवर्धन डबराल- स्वर्ण पदक
  • रवि कन्याल-स्वर्ण पदक
  • आयुषी बिष्ट- रजत पदक
  • दिनिक्षा रावत- रजत पदक
  • सर्मथ बहुगुणा-रजत पदक
  • रोचित गोस्वामी- कांस्य पदक

टीम के साथ कमलेश तिवारी बतौर कोच और स्नेहा भैसोरा बतौर मैनेजर मौजूद रहे।

Join-WhatsApp-Group

इसके साथ ही विद्यालय के 13 खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 13 में से 13 स्वर्ण पदक जीतकर बिरला स्कूल का परचम लहराया है। साल 2012 से आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल सीबीएसई बोर्ड की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी झोली में पदक डालने में कामयाब रहा है।

छात्रों की कामयाबी के बाद प्रधानाचार्य पिदरजीत सिंह चीमा और उप प्रधानाचार्या स्मिथा एनपी व प्रधानाध्यापिका वन्दना टम्टा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 आपके अपने पंसदीदा न्यूज पोर्टल हल्द्वानी लाइव  डॉट कॉम से बात करते हुए कमलेश ने अपनी और अपने शिष्यों की कामयाबी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि इस स्तर पर पहुंचने के लिए हमने निरंतर परिश्रम किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों की मेहनत ने मुझे हर वक्त बुस्टअप किया है।

To Top