देहरादून:बोर्ड परिक्षा परिणामों के साथ ही कई प्रतियोगी परिक्षाओं का भी रिज़ल्ट बाहर आ रहा है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2 का परिणाम सोमवार देर रात जारी कर दिया।परिणाम की तिथि घोषित होने के बाद सभी छात्र बेसब्री से रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे थे ।एटीए ने छात्रों की रैंक के साथ भी लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड के प्रतीक टिबरेवाल ने 34 वीं रैंक हासिल की है। जारी लिस्ट के अनुसार वह उत्तराखंड में सबसे आगे हैं। एनटीए ने अप्रैल में आठ से 12 तारीख के बीच जेईई मेन-2 का आयोजन किया था। इसका पहला एडिशन जनवरी में आयोजित किया गया था। जिन छात्रों ने दोनों ही परीक्षा दी है उनका बेस्ट स्कोर यानी बेस्ट ऑफ टू लिया गया है।
जेईई मेन्स-2 में उत्तराखंड में पहली रैंक हासिल करने वाले प्रतीक टेबवाल व्हेल्हम ब्वॉयज स्कूल से पढ़े हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा भी इस बार दी है। अभी 12वीं का परिणाम जारी भी नहीं हुआ और उन्हें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतीक ने जनवरी माह में भी जेईई मेन्स-1की परीक्षा दी थी उस परीक्षा में उन्होंने 99.78 परसेंटाइल हासिल किए थे। पढ़ाई के अलावा उन्हें क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस और घुड़सवारी का शौक है।
जेईई एडवांस के लिए इस साल 2.45 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। एडवांस पेपर क्लियर करने वाले छात्रों को आईआईटी, एनआईटीएस,के बी.टेक,बीई और बेचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला मिलेगा। प्रतीक टिबरेवाल एडवांस की परीक्षा के लिए भी पुरजोर तैयारी कर रहे हैं।और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी। और उन्हें अच्छा कॉलेज मिलेगा।जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन मई से शुरू होगी। यह परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। जेईई मुख्य परीक्षा का स्कोर आईटीआई, एनआईटी, सीएफटीआई और यहां तक की निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट कॉलेजों में दाखिलों के लिए लागू होता है। इसके अलावा राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी इसी के आधार पर प्रवेश मिलता है। जबकि जेईई एडवांस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में प्रवेश के लिए होता है। देशभर में जेईई मेन्स-2 में 24 छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है। पर प्रदेश का कोई भी छात्र इसमें शामिल नहीं है।
प्रतीक ने इस मुश्किल परीक्षा की मरिट में जगह बनाई है।एनटीए ने दशमलव के सात स्थानों तक गणना करके अंक प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की है। परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 89.7548849 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 78.2174869 परसेंटाइल है। अन्य पिछड़ा वर्ग का 74.3166557, एससी का 54.0128155 व एसटी का 44.3345172 परसेंटाइल कटऑफ है। दिव्यांग का कटऑफ 0.1137173 है।