Nainital-Haldwani News

बड़ी खबर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे कैंची धाम,चंदन लगाकर किया स्वागत


Bhowali news: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ कैंचीं धाम दर्शन के लिए पहुँच गए हैं। उपराष्ट्रपति कैंची धाम में एक घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया। पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मंत्री गणेश जोशी ने किया उनका स्वागत किया। (vice president jagdeep dhankar reached kainchi dham )

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति दंपत्ति सवेरे सात बजे अपने दिल्ली के 108 चर्च रोड स्थित आवास से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। वह अपने विशेष जहाज से बरेली तक का सफर 45 मिनट में तय करेंगे। बरेली से विशेष हैलीकॉप्टर से वे तिकोनिया के आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से रानीबाग, भीमताल, भवाली होते हुए एक घंटा और चालीस मिनट में कैंचीधाम पहुंचेंगे। दोनों विशेष अतिथियों का कैंचीं धाम में 30 मिनट का समय रिजर्व रखा गया है।

दर्शन के बाद, सवेरे 11:10 बजे से वो वापस लौटकर दोपहर 12:50 बजे हल्द्वानी में तिकोनिया आर्मी हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां से एक फॉर्मल विदाई समारोह के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ पंतनगर के लिए रवाना होंगे और 20 मिनट बाद दोपहर 1:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। पंतनगर में स्वागत और इंट्रोडक्शन के बाद उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

कैंचीधाम दर्शन के लिए उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 10 प्लाटून पीएसी और 723 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बुधवार को नैनीताल पुलिस लाइन में एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपराष्ट्रपति के आने को लेकर बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन रहेगा। रामपुर, बरेली और चोरगलिया रोड से नैनीताल, भीमताल और पर्वतीय जिलों को जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी से भेजा जाएगा। हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वांइट दिए गए हैं। इनमें पुलिसकर्मी सुबह आठ बजे से उपराष्ट्रपति के जाने तक तैनात रहेंगे। उपराष्ट्रपति के नैनीताल रोड से गुजरने के दौरान क्षेत्र को जीरो जोन किया जाएगा। एसएसपी मीणा ने बताया कि कुमाऊं से फोर्स ड्यूटी के लिए पहुंची है। तीन एसपी व पांच एएसपी भी ड्यूटी करेंगे।

To Top