देहरादून: विवादों में घिरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद आईपीएल की तैयारियों में जुटे शमी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। वो अभ्यास के लिए देहरादून अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी पहुंचे थे।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे। शमी के सिर में चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें 10 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल शमी देहरादून में ही आराम कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल शमी ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद विवादों में चल रहे हैं। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, शमी इन सभी आरोपों से इंकार करते रहे हैं। मैच फिक्सिंग आरोपों से उन्हें बीसीसीआई ने ग्रीन सिंग्नल दे दिया है।